पेरिस ओलंपिक में विनेश को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) यानी खेल पंचाट में दायर की गई अपील पर सुनवाई पूरी हो चुकी है और अब किसी भी समय फैसला आ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के फैसले के खिलाफ विनेश फोगाट की अपील की सुनवाई अब पूरी हो गई है। विनेश को ओलंपिक सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, इस पर फैसला जल्द ही आने की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि विनेश के मामलें में फैसला आज अगले कुछ घंटों में या कल भी आ सकता है। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स यानी खेल पंचाट ने पहले ही कह दिया था कि पेरिस ओलंपिक के खत्म होने से पहले फैसला ले लिया जाएगा।
Top 5 This Week
Related Posts
Previous article