नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के अगले हेड कोच की तलाश को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कुछ दिन पहले इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल का अंत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ हो जाएगा जिसके बाद ये पोजीशन खाली होगी। इसको लेकर अभी से बीसीसीआई ने अगले हेड कोच की तलाश शुरू कर दी है जिसमें अब एक नाम पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर का भी जुड़ा है जो बीसीसीआई की पसंदीदा उम्मीदवारों में से एक माने जा रहे हैं। गौतम गंभीर जो अभी आईपीएल के 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए मेंटर की भूमिका को निभा रहे हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार गंभीर से बीसीसीआई ने इस पोजीशन को लेकर संपर्क किया था, जिसके उनसे आगे की बातचीत आईपीएल का सीजन पूरा होने के बाद की जाएगी। भारतीय टीम के हेड कोच की पोजीशन को लेकर बीसीसीआई की तरफ जारी की गई नोटिफिकेशन के लिए आवेदकों को 27 मई तक अपना आवेदन जमा करना है। द्रविड़ ने पहले ही बीसीसीआई को इस बात की जानकारी दे दी थी कि वह हेड कोच की पोजीशन में अपने कार्यकाल को टी20 वर्ल्ड कप के बाद आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं।