Sunday, May 11, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

नगर निगम सभापति की रेस में शहर के दिग्गज पार्षद, जानें काैन-कौन ?

रायपुर//
नगर निगम में बम्फर जीत और महापौर पद पर भाजपा की मीनल चौबे की ताजपोशी के बाद अब सभापति पद के लिए दावेदारी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस प्रतिष्ठित पद के लिए दो प्रमुख नाम सामने आ रहे हैं और वे नेता अपने-अपने राजनीतिक अनुभव और प्रभाव के दम पर मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं।
सूर्यकांत राठौर इस पद के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। वे रमण मंदिर वार्ड से चुनाव जीतकर लगातार पांचवीं बार पार्षद बने हैं। नगर निगम में 15 साल तक विपक्ष में रहते हुए उन्होंने आक्रामक कार्यशैली अपनाई, जिससे वे एक सशक्त और अनुभवी नेता के रूप में स्थापित हुए।
इसी तरह मनोज कुमार वर्मा इस बार डॉ. बिपिन बिहारी सूर वार्ड से चुनाव जीतकर चौथी बार पार्षद बने हैं। राजनीति उनके परिवार में रही है, उनकी माता भी पूर्व में पार्षद रह चुकी हैं। विपक्ष में रहते हुए नगर निगम में उप-नेता प्रतिपक्ष का दायित्व निभा चुके हैं और अपनी आक्रामक कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। सांसद बृजमोहन अग्रवाल के करीबी माने जाते हैं, जिससे उन्हें संगठन में मजबूती मिलती है।

Popular Articles