Friday, April 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

Transfer Breaking : 36 IAS सहित 43 अधिकारियों का तबादला, जाने किसे क्या मिली जिम्मेदारी

IAS कृष्ण कुमार को मिली वित्त विभाग की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

पंजाब //
पंजाब में सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. पंजाब सरकार ने एक साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा के 36 अफसरों का तबादला किया है. साथ ही छह पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं.
गृह विभाग ने 36 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियों को लेकर आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, आईएएस कृष्ण कुमार को वित्त विभाग और जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस कृष्ण कुमार को प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. इससे पहले कृष्ण कुमार कराधान विभाग का कार्य संभाल रहे थे. इसी तरह आईएएस वरिंदर कुमार मीना को प्रिंसिपल सेक्रेटरी सोशल जस्टिस नियुक्त किया गया है.
रोजगार सृजन, विकास एवं कौशल प्रशिक्षण के अतिरिक्त मुख्य सचिव आईएएस जसप्रीत तलवार को कराधान विभाग का प्रभार दिया गया है. आईएएस राहुल तिवारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग संभालेंगे. आईएएस विकास गर्ग को हाउसिंग एवं शहरी विकास विभाग सौंपा गया है. आईएएस अलकनंदा दयाल को रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण का प्रमुख सचिव बनाया गया है.
आईएएस अजीत बालाजी जोशी को ग्रामीण विकास और पंचायत के प्रशासनिक सचिव पद पर तैनात किया गया है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में आईएएस वरिंदर कुमार शर्मा को नया निदेशक नियुक्त किया गया है. आईएएस आनंदिता मित्रा को शिक्षा विभाग का प्रशासनिक सचिव बनाया गया है. ग्रामीण विकास विभाग में सचिव के पद पर तैनात आईएएस दिलराज सिंह और निदेशक पद पर तैनात आईएएस परमजीत सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है.
आईएएस अजीत बालाजी जोशी को ग्रामीण विकास विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है. वहीँ आईएएस उमा शंकर गुप्ता को ग्रामीण विकास विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है. आईएएस विनीत कुमार को कार्मिक विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. कृषि विभाग में तैनात अधिकारी आईएएस नीलिमा का भी ट्रांसफर कर दिया गया है. अब वह पीईडीए की सीईओ होंगी.

देखें लिस्ट…

Popular Articles