पटना I
बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच आज सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि उनके साथ मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे। राज्यपाल से सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद से अब सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की बिहार में जल्द ही बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिल सकता है।
बता दें कि 5 फरवरी को बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। इस दिन राज्यपाल संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. नीतीश कुमार ऐसे समय राजभवन पहुंचे हैं, जब बिहार की सियासत में कई तरह के कयास चल रहे हैं।
सियासी कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदल सकते हैं। ऐसे में यह मुलाकात काफी मायने रखती है। वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस दौरान एक ट्वीट किया है, जिसके बाद कयासों का बाजार गरमा गया है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि आजाद हिंद फौज के संस्थापक, महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।