शिवपुरी । बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम सिद्धपुरा में बरात में डीजे की आवाज को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद कुछ ग्रामीणों ने बरातियों को पीट दिया और दुल्हन को चढ़ाने के लिए लाए हुए जेवर व पांच हजार रुपये नकद लूट लिए। रात में जब फरियादी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गए तो पुलिस ने मारपीट की एनसीआर काट कर उन्हें चलता कर दिया। इसके बाद शुक्रवार को फरियादी एसपी ऑफिस पहुंचे और शिकायती आवेदन दिया। नीलम, विजय सिंह, उधम सिंह और रतनलाल निवासी ग्राम बड़खेआ थाना राधौगढ़ ने बताया कि वह अपने भतीजे वीरेन की बरात में सिद्धपुर गांव में आए थे। रात में करीब 10.30 बजे जब बरात अगवानी के लिए जा रही थी तो डीजे बज रहा था। इस दौरान सोनू बंजारा, राजू बंजारा, दीवान बंजारा और जीतू बंजारा कुछ साथियों के साथ आए और कहने लगे कि डीजे तेज आवाज में क्यों बजा रहे हो। इसके बाद इन लोगों ने मारपीट कर दी। इन्होंने महिला को भी नहीं छोड़ा और नीलम को भी पीटा।इस दौरान आरोपित दुल्हन को चढ़ाने के लिए लाए एक किलोग्राम चांदी की करधौनी, 500 ग्राम वजनी चांदी की पायल, चांदी का गजरा, एक जोड़ी हाथ फूल, चांदी की खनवाई, सोने का मंगलसूत्र व नथनी छीन ले गए। इन लोगों ने रतनलाल की जेब में रखे पांच हजार रुपये भी छीन लिए। इसके बाद आरोपित मौके से भाग गए। जब शिकायत के लिए रात में थाने पर गए तो पुलिस ने इस मामले को असंज्ञेय अपराध माना और एनसीआर काट दी। इस मामले में पक्ष जानने के लिए जब बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान को कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।