शादी समारोह : एक बच्ची की मौत

0
51

दो सगी बहन की हालत नाजुक

खाना खाने के बाद कई लोगों की बिगड़ी तबीयत

बालोद।
छत्तीसगढ़ के बालोद में शादी समारोह में खाना खाने के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई। बीमार लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान 15 साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं, कुछ लोगों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, बालोद के आमापारा निवासी कुछ लोग एक परिवार की शादी समारोह में शामिल होने के लिए भिलाई के रिशाली भाटा गए थे। खाना खाकर सभी ट्रेन से वापस लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में ही सभी की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी, चक्कर और बेचैनी होने लगी।
सभी को आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान 15 वर्षीय बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक बच्ची का नाम निप्पी रात्रे था। इस घटना के बाद बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, दो सगी बहनों को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया। दोनों हालत नाजुक बताई जा रही है, फिलहाल समाचार लिखे जाने तक इलाज़ जारी है। इधर, जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम शादी स्थल पर पहुंची। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भोजन के सैंपल ले लिए है और जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट आने के बाद पता चल जाएगा कि आखिर इतने लोगों की तबियत कैसे बिगड़ी।