नारायणपुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन मांझी के निर्देशन में लोकसभा चुनाव के दौरान शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों के युवा, बुजुर्ग, महिला, पुरूष सहित स्कूल एवं कॉलेजों के सभी छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ तथा स्वीप मॉडल डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलखो के मार्गदर्शन में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में होली मिलन समारोह सह स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला सीईओ ने शत प्रतिशत मतदान हेतु उपस्थित नागरिकों को शपथ दिलाई फिर हस्ताक्षर कार्यक्रम में सभी ने हस्ताक्षर कर मतदान हेतु शपथ लिया। कार्यक्रम में मानव श्रृंखला से लोकसभा निर्वाचन 2024 नारायणपुर लिखकर जिले के मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया गया। उक्त स्वीप कार्यक्रम में एसडीएम नारायणपुर अभयजीत मण्डावी, डाकमत पत्र के नोडल अधिकारी विक्रम बहादुर, उप संचालक पंचायत एवं समाज कल्याण श्रीमती वैशाली मड़रवार, खाद्य अधिकारी हुलेश डडसेना, सीएमओ नगरपालिका आशीश कोर्राम, तहसीलदार अविनाश कुजुर सहित जिले के नगरी क्षेत्र के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, स्वच्छता समूह की महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, परियना के अभ्यर्थी, स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्टॉफ एवं अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी से उपस्थित थे।