Mahant family will always be indebted to Janjgir, Korba and Chhag: Dr. Mahant

मतदाता जागरूकता अभियान : अनिवार्य मतदान के लिए विभिन्न वर्गों के लोग ले रहे शपथ

छत्तीसगढ़ बिलासपुर

महासमुंद । जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधि चलाई जा रही है। लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर एवं जिन मतदान केन्द्रों में कम मतदान हुए हैं, वहां मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। 

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार किया गया है। जिसके तहत मतदाताओं के पास खेत-खलिहान, कार्यस्थल में पहुंचकर यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के तहत स्कूल, कॉलेजों में नवप्रवेशित विद्यार्थियों और 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों, नवविवाहितों, दिव्यांगजनों, 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को ध्यान में रखकर विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं।

स्वीप के नोडल अधिकारी स्वीप मैनेजमेंट रेखराज शर्मा ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  एस. आलोक के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास, समाज कल्याण विभाग, जनपद सीईओ और अन्य विभागों के समन्वय से पूरे एक माह का कैलेण्डर तैयार किया गया है। जिसमें कार्ययोजना को मूर्त रूप दिया गया। जिन केन्द्रों में कम मतदान हुआ है उन केन्द्रों का चिन्हांकन कर यहां मतदान बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इन केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं, वृद्धजनों, श्रमिकों और नव मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिसके तहत दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान समारोह, महाविद्यालयों एवं स्कूलों में रंगोली प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, वाद-विवाद एवं भाषण तथा रैली निकालकर जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।