Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने चिकित्सालय एवं कार्यालय परिसर में स्वच्छता मेगा इवेंट किया संचालित

कोरबा 26 सितम्बर I मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कोरबा एवं स्व. बिसाहू दास चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध इंदिरा गाँधी जिला चिकित्सालय कोरबा के परिसर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन.केशरी, डीन डॉ. अविनाश मेश्राम सहित नगर निगम व महाविद्यालय के अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाईयों के स्वयं सेवकों तथा अधिकारियों के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चला कर श्रमदान किया गया तथा रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन. केशरी के द्वारा शपथ दिलाकर स्वयंसेवकों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहे कि जीवन के प्रत्येक मोड पर स्वच्छता और जागरुकता जरूरी है। जब हम स्वच्छ परिवेश में रहेंगे तभी निरोगी रहेंगे, इस मूल मंत्र को समझ और विस्तारित करने की बात कही। स्वच्छता जागरूकता हेतु युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही अन्य अधिकारियों द्वारा 130 से अधिक स्वयंसेवकों को संबोधित किया गया।
/

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles