विकसित भारत संकल्प यात्रा में योजना से लाभान्वित हो रहे ग्रामीण

छत्तीसगढ़ सूरजपुर

सूरजपुर । विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंच सके।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में 12 जनवरी तक शिविर में 2310 सुरक्षा बीमा, 1525 जीवन ज्योति बीमा  तथा 138736 स्वास्थ्य स्क्रीनिंग, 105759 टीबी स्क्रीनिंग, 38934 सिकल सेल का  स्क्रीनिंग भी किया गया है। साथ ही 13860 महिला अवॉर्ड,  21809 छात्र अवॉर्ड तथा 2829 लोकल स्पोर्ट अवॉर्ड तथा 5923 मेरी कहानी मेरी जुबानी एवं 270 धरती कहे पुकार के कार्यक्रम द्वारा योजनाओं की जानकारी दिया  गया। शिविरो में योजनाओं से संबंधित 1606 क्विज प्रतियोगिता भी कराई गई एवं शिविर में 269649 लोगों द्वारा संकल्प भी  लिया गया।