दंतेवाड़ा के 8 ग्रामों में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

छत्तीसगढ़ दंतेवाडा

दंतेवाड़ा । केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से सभी हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से शुरू की गयी विकसित भारत संकल्प यात्रा  जिले के ब्लॉक दंतेवाड़ा के ग्राम चितालंका, कुम्हाररास, गीदम के ग्राम केरलापाल और रोंजे, कुआकोंडा ब्लॉक के ग्राम समलवार और कुटरेम तथा कटेकल्याण के ग्राम जंगमपाल और बड़े गाटम पहुंची।



शिविर स्थलों में भारत सरकार संयुक्त सचिव श्रीमती यतिंदर प्रसाद की उपस्थिति में हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें लाभान्वित भी किया गया। शिविर में राजस्व खाद्य, कृषि स्वास्थ्य, पशुधन विकास महिला बाल विकास विभागों तथा सहकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक के  द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं के सम्बध में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही उन्हे लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। संकल्प यात्रा स्थल में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति दी गयी। साथ ही ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के मंशानुरूप विकसित भारत बनाने के लिए शपथ भी लिया गया। इस मौके पर अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर हिमाचल साहू, सहायक संचालक मिथिलेश किसान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।