बेमेतरा । शासकीय बालक हायरसेकेण्डरी स्कूल बेमेतरा में गुरुवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं सभी हाई स्कूल के प्राचार्यों की बैठक हुई। बैठक स्वच्छ भारत मिशन के सलाहकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक होने वाले “स्वच्छता ही सेवा” अभियान 2024 के गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया।
बैठक के दौरान प्राचार्यों को बताया गया कि प्रत्येक स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता शपथ व स्वच्छता के संबंध में जानकारी देवें तथा स्कूल में स्वच्छता पर आधारित निबंध, भाषण, पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करना है साथ ही गाव मुहल्लों में जागरुकता रैली का भी आयोजन करना है। स्कूलों एवं कॉलेजों में सूखे एवं प्लास्टिक कचरे से वेस्ट टू आर्ट कलाकृति निर्माण कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन करना है। विद्यार्थियों को कचरे का पृथक्करण, रिसायकलिंग तकनीक, सोकपीट, लिचपीट की तकनीकी जानकारी भी देना है। बैठक के दौरान प्राचार्यों से चर्चा किया गया कि स्कूल परिसर और शौचालयों की नियमित साफ-सफाई कराना है। स्कूल परिसर के आसपास गन्दगी व कचरा इकट्ठा न हो इसका विशेष ध्यान देवें। बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी, कॉलेज एवं हाई-स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे।