

Happy Valentine’s Day 2025: फरवरी के रूमानी महीने का दूसरा हफ्ता लव बर्ड्स के लिए खास होता है. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है और इस दौरान प्यार करने वाले कपल्स प्रेम में डूब जाते हैं. प्यार का इजहार (Valentine’s Day Par Kya Message Bhejen) करने का खास मौका कहा जाने वाला वैलेंटाइन प्रेम के दीवानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. वैलेंटाइन डे पर प्यार करने वाले अपने पार्टनर के सामने अपने प्यार और जज्बातों को जाहिर करेंगे. वैलेंटाइन के दिन अगर आप सच्चे दिल से प्यार का इजहार करेंगे तो पार्टनर न नहीं कर पाएगा. ऐसे में अगर आप रोमांटिक मैसेज या कोट्स के जरिए पार्टनर को विश करना चाहते हैं तो यहां ढेर सारे मैसेज (Best Messages For Valentine’s Day) , कोट्स, स्टेटस, फोटो, ग्रीटिंग दिए गए हैं. आप इन मैसेज, संदेशों, कोट्स, स्टेटस और इमेजेस के जरिए अपने पार्टनर के सामने अपनी मोहब्बत का इजहार कर सकते हैं. यकीनन इन्हें देखते ही आपके पार्टनर का चेहरा खिल उठेगा और वो आपके प्यार के इजहार पर इकरार की मुहर लगा देगा.
1.आज इजहार-ए-दिल का मौका है.
तू कुबूल करे इसे यही मेरा तोहफा है.
2. तेरी हंसी से रोशन मेरी हर शाम हो,
तेरी बाहों में सुकून भरी हर रात हो,
तेरे बिना अधूरा सा लगता है ये दिल,
तू रहे पास, बस इतनी ही हर बात हो.
3. अच्छा लगता है तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ !
4.तेरी मीठी-मीठी बातें, तेरी प्यारी सी मुस्कान
मेरी जिंदगी आ गई तो जिंदगी बन जाएगी आसान
5. तेरी एक मुस्कान पर मेरा दिल बन जाए.
तेरी एक अदा पर मेरा दिल मचल जाए
तू है तो साथ में, मेरी जिंदगी बदल जाए
तेरे साथ पूरा एक साल यूं ही निकल जाए
6. चाहे दूर रहो, पर दिल के करीब लगते हो,
बिन कहे ही मेरे दिल की हर बात समझते हो,
तुमसे प्यार हर दिन और बढ़ता जाता है,
तुम ही मेरी खुशी, मेरी सारी कायनात लगते हो.