बिलासपुर। युवाओं का सबसे प्रिय दिवस वैलेंटाइन डे बुधवार को मनाया जाएगा। युगल एक-दूसरे को गुलाब देकर प्यार का इजहार करेंगे। बिलासपुर के युवा भी इसे मनाने बेताब हैं। एक सप्ताह से वैलेंटाइन वीक को इंजाय कर रहे हैं। माल, होटल व रेस्टोरेंट सज गए हैं, वनांचल के रिसार्ट भी बुक कराए गए हैं।
वैसे तो प्यार का कोई मौसम नहीं होता है लेकिन वैलेंटाइन डे सबसे खास होता है। सात से 14 फरवरी तक प्यार करने वाले अपने पार्टनर के साथ प्यार में डूबे रहते हैं। न्यायधानी में रोज डे, प्रपोज डे, चाकलेट डे, टेडी डे, प्रामिस डे, हग डे, किस डे और फिर 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे प्यार करने वालों के लिए ये हफ्ता बहुत खास होता है। इस दिनों को वे काफी अच्छे से मनाते हैं और इस मौके पर माहौल भी काफी रोमांटिक सा होता है। वैसे बिलासपुर का मौसम भी इन दिनों रोमांटिक बना हुआ है। जिसके कारण युवा और भी उत्साहित है। इधर बाजार भी रंग-बिरंगे गुलाब, टेडी और चाकलेट से सज गए हैं। होटल और रेस्टोरेंट में कैंडल लाइट डिनर के साथ डिनर स्पेशल आफर तक दे रहे हैं।
वैलेंटाइन डे को लेकर बिलासपुर के बाजार गुलजार हैं। ईदगाह चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग, पुराना बस स्टैंड, रेलवे सहित सरकंडा क्षेत्र के फुल दुकानों में गुलाब का खेप पहुंच गया है। युगल इस दिन को सेलिब्रेट करने गिफ्ट खरीदने पहुंच रहे हैं। गिफ्ट आइटम की दुकानों पर कस्टमाइज गिफ्ट की डिमांड ज्यादा है। वहीं बाजार में एक गुलाब 20 रुपए से 50 रुपए तक बिक रहा है। गुलाब के बुके सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।
रेड कलर केक व मैसेजिंग चाकलेट
महामाया चौक स्थित क्रीमी स्पाइसी के संचालक कुंज बिहारी कुशवाहा का कहना है कि इस बार वैलेंटाइन वीक पर सबसे ज्यादा लाल रंग के केक बिके। वैलेंटाइन डे को लेकर बड़ी संख्या में युवाओं ने कप व छोटे केक के आर्डर दिए हैं। होटल व रेस्टोरेंट से भी रेड कलर केक जिसमें दिल या गुलाब बना हुआ आर्डर हुआ है। वैलेंटाइन डे पर मैसेज वाली चाकलेट भी उपलब्ध है। यूं तो बाजार में तरह-तरह की चाकलेट्स उपलब्ध हैं, लेकिन मैसेज वाली चाकलेट भी पसंद की जा रही है।
गिफ्ट के लिए सज गए माल व दुकान
शहर में हर साल की तरह इस बार भी वैलेंटाइन डे के ग्रीटिंग कार्ड, लाल रंग के टेडी बीयर और फोटो फ्रेम की डिमांड बनी हुई है, लेकिन इस बार गिफ्ट हैंपर और कस्टमाइज गिफ्ट की डिमांड ज्यादा है। लोग अपने सम वन स्पेशल के लिए उनके नाम का गिफ्ट तैयार करवा रहे हैं। बुधवार को युगल एक-दूसरे को देंगे। गिफ्ट हैंपर में चाकलेट के साथ टेडी बीयर, परफ्यूम, वालेट शामिल हैं।
शहर में हर साल की तरह इस बार भी वैलेंटाइन डे के ग्रीटिंग कार्ड, लाल रंग के टेडी बीयर और फोटो फ्रेम की डिमांड बनी हुई है, लेकिन इस बार गिफ्ट हैंपर और कस्टमाइज गिफ्ट की डिमांड ज्यादा है। लोग अपने सम वन स्पेशल के लिए उनके नाम का गिफ्ट तैयार करवा रहे हैं। बुधवार को युगल एक-दूसरे को देंगे। गिफ्ट हैंपर में चाकलेट के साथ टेडी बीयर, परफ्यूम, वालेट शामिल हैं।
होटल्स व कैफे में डिनर पार्टी
बिलासपुर का अग्रसेन चौक टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित टवीट प्लाजा के तीसरे माले पर स्थित द हवाना युवाओं का सबसे पसंदीदा स्थान है। यहां स्पेशल म्यूजिक के साथ रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर का आयोजन किया गया है। लजीज व्यंजनों के साथ फूड सर्व किया जाएगा। इसी तरह लिंक रोड, श्रीकांत वर्मा मार्ग, तोरवा के होटलों में भी आकर्षक साज सज्जा किया गया है। कैफे को गुलाबों से सजाया गया है।