मोबाइल का उपयोग करना स‍िगरेट पीने के जैसा!

0
180
Mega Plan
This country has prepared a mega plan to save people

इस देश ने तैयार किया लोगों को बचाने का मेगा प्लान

ऑनलाइन न्यूज़ डेस्क //
यूरोप के देश स्पेन ने मोबाइल को लेकर एक बड़ा कदम उठाने का प्लान बनाया है. स्पेन में बिकने वाले मोबाइल के ऊपर जल्द ही वॉर्निंग लिखी नजर आएगी. इसमें फोन से होने वाले खतरों के बारे में बताया जाएगा. यह ठीक भारत में तंबाकू और सिगरेट की पैकिंग पर लिखे जाने वाली चेतावनी की तरह हो सकती है.
दरअसल, स्पेन की सरकार को एक्सपर्ट्स की एक कमेटी की तरफ से सलाह दी गई है कि उनके देश में स्मार्टफोन बेचने वाले ब्रांड को हेल्थ से संबंधित खतरों को लेबल किया जाना चाहिए. कमेटी ने डॉक्टर्स के लिए भी सुझाव दिया है. कमेटी ने कहा कि मरीजों के इलाज के दौरान उनके स्क्रीनटाइम को पूछे जाना चाहिए.
स्पेन एक नया नियम भी ला रहा है, जिसका मकसद बच्चों के मोबाइल यूज को कंट्रोल करना है. इस कानून का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए 50 सदस्यी कमेटी का गठन किया जा चुका है.
इस कमेटी ने 13 साल तक के बच्चों के लिए डिजिटल डिवाइस के इस्तेमाल को कंट्रोल करने की सलाह दी गई है. रिपोर्ट में कमेटी ने कहा कि 3 साल तक बच्चों को कोई भी डिजिटल डिवाइस नहीं देना चाहिए.
इसके बाद 6 साल के बच्चे को तब डिवाइस देना चाहिए, जब उसे उसकी जरूरत हो. इसके बाद 6-12 साल के बच्चों को बिना इंटरनेट वाला फोन इस्तेमाल करने की सलाह दी है. बच्चों को खेलकूद आदि की सलाह दी गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया ऐप्स के इस्तेमाल के दौरान भी स्वास्थ्य से जुड़ी चेतावनी को दिखाना जरूरी होगा. इसके लिए ऐप को ओपेन करने के बाद शुरुआत में या बीच में चेतावनी को पॉपअप के रूप में दिखाने की सलाह दी है. हालांकि इसको कानून का रूप कब दिया जाएगा, उसकी कोई टाइम लाइन नहीं बताई गई है.