पीएम जनमन अंतर्गत 10 सितंबर तक पीवीटीजी क्षेत्रों में लगेंगे शिविर

0
33
Big Breaking: 2 female doctors will be sacked https://khaskhabar.news/
Big Breaking: 2 female doctors will be sacked

कोरबा 23 अगस्त I पीएम जनमन अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है। पीवीटीजी परिवारों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 10 सितम्बर 2024 तक शिविर का आयोजन कर वनाधिकार पत्र, बैंक खाता, आयुष्मान, पीएम किसान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, राशन कार्ड, आधार सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं से पीवीटीजी क्षेत्रों में शत-प्रतिशत लाभान्वित किया जाएगा।