बिलासपुर। सिरगिट्टी पुलिस ने चोरी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से चोरी के जेवर और सिलाई मशीन जब्त की गई है। आरोपित युवकों को न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल कराया है। सिरगिट्टी थाना प्रभारी भारती मरकाम ने बताया कि पुलिस की टीम चोरों की जानकारी जुटा रही थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि दो युवक चोरी के जेवर और सिलाई मशीन बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। इस पर पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर बन्नाकडीह में रहने गोपाल धुरी (28) और जांजगीर-चांपा जिले के रोहदी रोहदा में रहने वाले कन्हैया उर्फ बिल्लू दिवाकर(30) को पकड़ लिया।
पूछताछ में दोनों गोलमोल जवाब दे रहे थे। कड़ाई करने पर युवकों ने एक महीने पहले बन्नाक चौक में रहने वाले अमृत राव के मकान में चोरी करना बताया। उन्होंने चोरी के जेवर को साकिब उर्फ केपी दिल्ली वाले के पास बेचना बताया। युवकों ने कुछ जेवर और सिलाई मशीन को अपने पास होना बताया। पुलिस ने युवकों की निशानदेही पर चोरी के जेवर और सिलाई मशीन को जब्त कर लिया है। आरोपित युवकों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।