विवाह समारोह में एक महिला सहित दाे युवकों पर चाकू से हमला

मध्यप्रदेश

युवतियों से छेड़छाड़ को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस ने दो नामजद सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया

उज्जैन।
नागझिरी थाना क्षेत्र के ग्राम चंदेसरा में शनिवार रात को एक विवाह समारोह में विवाद हो गया। इसे लेकर एक महिला सहित दो युवकों को चाकू मार दिए। बताया जा रहा है कि युवतियों से छेड़छाड़ का विरोध करने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने दो नामजद सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।पुलिस ने बताया कि ग्राम गंगेड़ी निवासी संतोष माली के भतीजे का विवाह शनिवार को था। बारात नागझिरी थाना क्षेत्र के ग्राम चंदेसरा में प्रेम नगर पहुंची थी। जहां विवाह समारोह में युवक-युवतियां डांस कर रहे थे।
इसी दौरान किसी व्यक्ति ने युवतियों से छेड़छाड़ करते हुए उन्हें कंकर मार दिए और अश्लील कमेंट भी किए थे।जिसको लेकर विवाद की स्थिति बन गई थी। बताया जा रहा है कि युवतियों के स्वजन ने रवि पुत्र गोकुल माली निवासी जयसिंहपुरा, सुमित पुत्र संतोष माली निवासी पिपलीनाका को चाकू मार दिए।
बीच-बचाव करने के लिए आई सुमित की मां ममता माली से भी मारपीट की गई। विवाह समारोह में चाकू चलने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर नागझिरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पता में भर्ती करवाया। पुलिस ने चाकूबाजी के मामले में सुनील, अनिल व अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।