


एक प्रतीक्षा सूचि में
कोरबा //
संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ के अंतर्गत विभागीय आवासीय खेल अकादमी रायपुर हेतु इस वर्ष खिलाड़ियों का नवीन प्रवेश हेतु राज्य स्तरीय चयन ट्रायल स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में 25 अप्रैल से 27 अप्रैल को संपन्न हुआ था। जिसमें कोरबा जिला के बांकी मोंगरा स्थित जागृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत चंद्र प्रकाश पिता श्याम सुन्दर साहू का चयन एथलेटिक खेल अकादमी रायपुर के लिए हुआ है। साथ ही बांकी मोंगरा से ही योगेंद्र सिंह पिता दिलीप कुमार एवं कोरबा से सौमर्य साहू पिता परमानन्द साहू प्रतीक्षा सूचि में है।