Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बिलासपुर में दो दिन में दो इंच वर्षा, अब खिली धूप

बिलासपुर । मौसम का नजारा अब बदलेगा। वर्षाऋतु की विदाई होगी। राज्य में 10 अक्टूबर तक डेडलाइन माना गया है। बिलासपुर में चार दिनों से आसमान में काले घने बादलों का डेरा था। प्रतिदिन बारिश हो रही थी। 26 और 27 सितंबर को तेज बारिश दर्ज की गई। दो दिनों में दो इंच बारिश रिकार्ड किया गया है।मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि बारिश की गतिविधियों में अब धीरे-धीरे कमी आएगी। शहर व आसपास ग्रामीण अंचल में दो दिनों से झमाझम बारिश के बाद शनिवार को धूप खिली। आमजन ने इस शानदार मौसम का आनंद उठाया। घर के आंगन और छतो में कपड़े सूखते हुए नजर आए। स्कूल के खेल मैदान में बच्चे खेलते हुए नजर आए। बाजार में भी अच्छी चहल पहल रही। मौसम खुले होने के कारण कई प्रमुख स्थानों में दुर्गा पंडाल निर्माण में भी तेजी दिखी। दिनभर मौसम सामान्य बना रहा।मौसम विज्ञानी डा.एचपी चंद्रा का कहना है कि एक द्रोणिका उत्तर पूर्व अरब सागर से उत्तर पश्चिम विहार तक 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। हालांकि इसका बहुत ज्यादा असर अंचल में नहीं दिख रहा जिससे की बारिश हो। कहीं-कहीं हल्की बारिश का अनुमान है।बिलासपुर में पांच दिनों में हुई बारिशतिथि बारिश (मिलीमीटर)28 सितंबर 0027 सितंबर 26.526सितंबर 24.525 सितंबर 8.524 सितंबर 3.5अब तक जहां 1000 मिमी बारिश दर्जतहसील बारिशबिलासपुर 1138.5कोटा 1165.6सीपत 1063.2बेलगहना 1182.5रतनपुर 1068.8

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles