Friday, December 27, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

दो सहेलियों ने की आत्महत्या आपस में हाथों पर गुदवा रखे थे एक दूसरे के नाम

बांदा//
उत्तर प्रदेश के बांदा में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां दो सहेलियों ने कुछ घंटों के अंतर में सुसाइड कर लिया. पहले एक लड़की ने खुदकुशी कर ली तो उसकी सहेली ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी. कुछ ही देर बाद उसने भी आत्मघाती कदम उठा लिया. दोनों ने एक दूसरे के नाम अपने हाथ में गुदवा रखे थे. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. पुलिस का कहना है कि दोनों लड़कियों के बीच गहरी दोस्ती थी. इस पूरी घटना की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला देहात कोतवाली क्षेत्र का है. यहां एक गांव में रहने वाली 19 साल की लड़की ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. काफी देर तक आवाज नहीं आई तो छोटी बहन ने जाकर देखा तो वह चीख पड़ी. इसके बाद घर के लोगों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

इसके बाद पुलिस परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर ही रही थी कि पड़ोस में रहने वाली मृतका की 18 साल की सहेली ने भी फांसी लगा ली. घटना के वक्त सहेली के परिजन पड़ोसी के यहां थे. दोनों घरों में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों लड़कियों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.
परिजनों का कहना है कि मृतक लड़की कपड़ों की डिमांड कर रही थी, जबकि उसे कुछ दिन बाद कपड़े दिलाने को कहा था. इसी जिद में उसने खुदकुशी कर ली, जबकि पड़ोस में रहने वाली उसकी सहेली मौत का सदमा नहीं बर्दाश्त कर पाई तो उसने भी खुदकुशी कर ली. दोनों के बीच दोस्ती इतनी गहरी थी कि दोनों ने एक दूसरे का नाम अपने हाथों में गुदवा रखा था. दोनों दिनभर साथ रहती थीं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

DSP सिटी राजीव प्रताप सिंह ने कहा कि 20 दिसंबर को सूचना मिली कि एक गांव में लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. कुछ देर बाद उसी गांव से सूचना मिली कि एक और लड़की ने भी आत्महत्या कर ली है. दोनों लड़कियों में गहरी दोस्ती थी. इस मामले में जांच कर जरूरी कार्रवाई की जा रही है.

Popular Articles