Friday, May 16, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

भारी बारिश से गिरीं दो जर्जर दीवारें, 3 की मौत

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में मकान की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। जिले की मूल तहसील में जो घटना हुई, उसमें पति-पत्नी की मौत हो गई। जबकि सिंदेवाही तहसील इलाके में एक महिला की मौत हो गई। जिले में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिसकी वजह से जर्जर मकानों की दीवारें गिर गईं। जानकारी के मुताबिक, मूल तहसील में बीते शनिवार को गरज के साथ भारी बारिश हुई। शाम को खेत से काम करने के बाद अशोक रघुनाथ जब घर लौटे और अपनी पत्नी के साथ मिलकर खाना बना रहे थे। इसी समय पड़ोसी के घर की दीवार गिर गई। इस हादसे में अशोक रघुनाथ मोहुर्ले (60) और लता अशोक मोहुर्ले (55) की मौत हो गई।

Popular Articles