विदिशा । राजमाता विजयाराजे सिंधिया शासकीय कन्या (अग्रणी) स्नातकोत्तर महाविद्यालय विदिशा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर दो दिवसीय विज्ञान पर्व का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. मलखान सिंह के निर्देशन में चंद्रशेखर वेंकट रमन द्वारा रमन इफेक्ट की खोज के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विज्ञान पर्व एनसीएसटीसी, डीएसटी भारत सरकार एवं एमपीसीएसटी भोपाल के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पहले दिन एसएटीआई डिग्री महाविद्यालय से आए प्रो. के.के. पंजाबी सिविल इंजीनियरिंग विभाग एवं प्रो. मनोज दातार विभागाध्यक्ष अप्लाइड केमिस्ट्री ने व्याख्यान दिया। प्रो. के.के. पंजाबी ने सी.वी. रमन एवं भारतीय वैज्ञानिकों पर प्रकाश डाला साथ ही प्रो. दातार ने विज्ञान के सतत विकास पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को विज्ञान का महत्त्व समझाया। व्याख्यान की इसी कड़ी में प्रो. राम आशीष यादव, सहायक प्राध्यापक भौतिक शास्त्र ने रमन इफेक्ट, इसके उपयोग एवं विज्ञान के क्षेत्र में कैरियर की जानकारी दी। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर छात्राओं ने विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीकों पर प्रस्तुति दी साथ ही माॅडल, प्रश्नोत्तरी एवं वाॅल पेंटिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली छात्राओं को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुमन सोनी द्वारा ट्राॅफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. विनीता प्रजापति द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।