Big breaking: District Education Officer suspended https://khaskhabar.news

क्षय रोग के मरीज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर ले सकते हैं मुफ्त दवा

कोरिया छत्तीसगढ़

कोरिया । जिले में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत क्षय मरीजों को दी जाने वाली दवा एवं जांच पूर्ण रूप से निःशुल्क है। बता दें कि जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में उपचाररत क्षय मरीजों के लिए आवश्यकतानुसार दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। राजधानी रायपुर के  राज्य स्टोर से दवा भी जिले को प्राप्त हो चुकी हैं, जिससे मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना होगा। 

विदित हो की जिले में वर्तमान में कुल 93 उपचाररत मरीज है जिन्हे वजन के अनुसार दवा दी जाती है। वर्तमान में माइक्रोस्कोपी खखार जांच के साथ सीबी नॉट व टूनॉट से टीबी की जॉच जिले में निःशुल्क उपलब्ध है। दो सप्ताह से ज्यादा खांसी, सायं के समय बुखार का आना, भूख न लगना, वजन का कम होना, बलगम के साथ खून आना क्षय/टीबी रोग के लक्षण हो सकते है तो ऐसे लक्षण आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क कर निःशुल्क जॉच करा सकते हैं।