स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्रों से भरी वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर

0
137
A truck hit a vehicle full of students of Swami Atmanand School
A truck hit a vehicle full of students of Swami Atmanand School

बाल- बाल बचे सभी छात्र

अंबिकापुर //
छात्रों से भरी बोलेरो को ट्रक ने टक्कर मार दी। गनीमत रही की बोलेरो में सवार सभी छात्र बाल- बाल बचे। सभी छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल झिरमिटी से डाँड़ गांव जा रहे थे।

आक्रोशित लोगों का ट्रक चालक पर फूटा गुस्सा

वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा ट्रक चालक को फूट गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। यह पूरा मामला नेशनल हाईवे 130 उदयपुर मुख्य मार्ग के पास का है।