Wednesday, April 30, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ट्रक ने चालक ने लगाए ब्रेक, पीछे से आ रहा दूध मिनी ट्रक घुसा, एक की मौत

भोपाल। नर्मदापुरम रोड स्थि‍त 11 मील पर शनिवार सुबह सवा सात एक दूध भरे मिनी ट्रक और ट्रक की टक्कर हो गई, इसमें मिनी ट्रक के चालक की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। हादसे का कारण ट्रक के अचानक से ब्रेक लगाकर उसे रोक देने से पीछे से आ रहा ट्रक उसमें घुसकर क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मिसरोद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिसरोद थाने के हवलदार प्रदीप मिश्रा ने बताया कि सेमरा अशोका गार्डन का रहने वाला 22 वर्षीय दीपक कुमार दूध ट्रक चलाता था, शनिवार सुबह अपने साथी कुलदीप के साथ मंडीदीप से दूध लेकर भोपाल आ रहा था, 11 मील पर एक ट्रक उसके आगे चल रहा था, अचानक से उसने अपने ट्रक के ब्रेक लगा दिए, अचानक से ट्रक रूकने से मिनी ट्रक का चालक कुछ समझ नहीं पाया और सीधे ट्रक में पीछे से घुस गया। इसमें दीपक और कुलदीप को गंभीर चोट लगी। दीपक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके साथ कुलदीप की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की जानकारी लगते ही दोनों के स्वजन अस्पताल पहुंच गए। जहां दीपक का शव रविवार को पोस्टमार्टम के बाद सवजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इधर, पुलिस ने ट्रक जब्त कर उस पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर चालक को हिरासत में ले लिया है।

Popular Articles