महासमुंद । भारतीय ध्वज “तिरंगा’ राष्ट्र का प्रतीक है। इसी गौरव को संवर्धित करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 09 से 15 अगस्त 2024 तक “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ताकि आमजन में देश भक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में भी वृद्धि हो। छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग ने छत्तीसगढ़ के सभी कलेक्टरों को गतिविधियाँ संचालित करने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए है।कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में स्वतंत्रता सप्ताह (09 अगस्त से 15 अगस्त) तक हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत सहित जिले के जनपद सीईओ एवं सीएमओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। बैठक में कलेक्टर लंगेह ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार 09 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में हर घर तिरंगा अभियान पूरी गरिमा के साथ झंडा संहिता का पालन करते हुए मनाया जाए। उन्होंने सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ से कहा कि किसी भी वार्ड या ग्राम में तिरंगे झंडे की कमी न हो, शत-प्रतिशत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए स्व-सहायता समूहों के माध्यम से व्यवस्था की जाए। साथ ही सभी कार्यालयों एवं घरों में तिरंगा फहराने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही आम नागरिकों को भी डाकघरों से झण्डा क्रय करने प्रोत्साहित करें।कलेक्टर ने कहा कि जिले के प्रत्येक घर में तिरंगा झंडा लहराए। पिछले वर्ष के झंडे भी उपयोग में लाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि झंडा संहिता में हुए संशोधन के अनुसार तिरंगा झंडा घरों में किसी भी समय फहराया जा सकता है, लेकिन झंडा साफ सुथरा और अच्छी तरह से प्रेस किया हुआ होना चाहिए। कटा-फटा या मैला झंडा किसी भी हालत में उपयोग में ना लाया जाए, प्रत्येक कैनवास का डिजाईन राष्ट्रीय ध्वज के समान 3ः2 में होगा, इस संबंध में आमजन को जागरूक भी करें। उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले में 09 से 15 अगस्त तक देशभक्ति की भावना पर आधारित तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, तिरंगा मैराथन, सेल्फी विथ तिरंगा, कैनवास कार्यक्रम स्थलों पर तिरंगा कैनवास स्थापित किए जाएंगे। जहां लोग किसी भी भारतीय भाषा में ‘‘हर घर तिरंगा’’ और ‘‘जय हिन्द’’ लिख सकेंगे। स्कूलों और कॉलेजों में तिरंगा फहराने और देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही आयोजन स्थल पर तिरंगा झंडे, वस्त्र, खाद्य पदार्थ के विक्रय के लिए स्टॉल भी लगाए जाएंगे।