आयुष्मान कार्ड से 10 लाख तक इलाज: यमला साहू

छत्तीसगढ़ भिलाई

भिलाई । बुजुर्गो के लिए हर दिन अंतिम होता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान कार्ड की सुविधा जिसमें अब 5 लाख रूपये से लेकर 10 लाख तक इलाज कराने की सुविधा दी गई है। उसका भरपूर लाभ वृद्धजनों को उठाना चाहिए। अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक संघ की संयुक्त सचिव यमला साहू ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए केवल स्वास्थ्य ही नही हर क्षेत्र में केन्द्र एवं राज्य सरकार से सहयेाग की अकांक्षा रखने का अनुरोध करते हुए कहा कि सभी शासकीय अशासकीय अस्पतालों में रैम्प, व्हील चेयर एवं बैठने की विशेष व्यवस्था होनी चाहिए तथा वृद्धजनो के इलाज मे किसी तरह की देरी या प्रतीक्षा करों की नीति नही अपनाई जानी चाहिए। यमला साहू ने आगे कहा कि पूर्व में जारी ट्रेन में यात्रा में 50 प्रतिशत की छूट यथावत रखा जाये तथा यात्री बसों में वृद्धजनों हेतु कम से कम 3 सीट रिजर्व रखी जाये। उन्होंने आगे कहा कि कई वृृद्धजन अपने घरो में हिन्सा का भी शिकार होते हैं, इनके लिए सामाजिक संस्थाओं एवं पुलिस द्वारा हेल्प लाईन नंबर जारी किया जाना चाहिए। अधिकतर वृद्धजन आर्थिक परेशानी से जूझते हैं, इसलिए पेंशन की राशि से आयकर एवं मकान कर में

कटौती नही की जाये क्योंकि जीवन का अंतिम काल दवाईयों के सहारे ही जीना पडता है, उन्होंने प्रधानमंत्री जन औषधि की सराहना की और कहा कि अधिकांश कीमती दवाईयां बाजार मूल्य से तीन चैथाई कम मूल्य में जेनेरिक दवाईयां मिल जाती है। अंत में यमला साहू ने छत्तीसगढ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साव से अनुरोध की है कि जिस तरह आंध्र प्रदेश, हरियणा एवं तेलंगाना की सरकारों द्वारा वरिष्ठ नागरिक जो 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं उन्हें 2 से 3 हजार रूपये प्रतिमाह सम्मान निधि दी जाती है यह व्यवस्था छत्तीसगढ में भी लागू की जाये।