Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ट्रक से टकराई पिकअप, चालक गंभीर

भिलाई (खासखबर डॉट न्यूज़ )।
सुपेला फ्लाईओवर पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। नागपुर से फल लेकर आ रही पिकअप (एमएच 30 बीडी 5621) ने फ्लाईओवर पर सामने चल रही ट्रक (एमएच 12 एनएक्स 1974) को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप का हेल्पर साइड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना के तुरंत बाद, पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर फंसी हुई पिकअप को ट्रक से अलग किया और फ्लाईओवर से हटाया। इसके बाद यातायात को सुचारू किया गया।
जानकारी के अनुसार, पिकअप नागपुर से संतरा और अनार लोड करके पावर हाउस स्थित फलमंडी जा रही थी। इसी दौरान सुपेला फ्लाईओवर पर चंद्रा-मौर्या टॉकीज के पास यह हादसा हुआ।
फिलहाल पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक और पिकअप के ड्राइवरों से पूछताछ कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles