जोनल, सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न

राष्ट्रीय

उमरिया । लोक सभा निर्वाचन 2024 को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु विधानसभा क्षेत्र 89 एवं 90 मानपुर के मतदान केंन्द्रों के लिए अधिकारियों को जोनल, सेक्टर आफिसर नियुक्त किया है । जिन्हें मास्टर ट्रेनरों द्वारा कलेक्टर सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम ने कहा कि सेक्टर के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रो मे मतदान शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने का दायित्व आपका होगा । सेक्टर में शांति व्यवस्था को बनाये रखने का दायित्व आपका होगा । इस कार्य हेतु पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही सीआरपीसी के तहत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की जाएगी । प्रशिक्षण मे सेक्टर आफीसरो को मतदान केन्द्रो का भौतिक सत्यापन रूट चार्ट तैयार करने, एएमएफ को सुनिश्चित करने, ईपी रेसियो, जेण्डर रेसियो हेतु कार्य, स्वीप गतिविधियो का संचालन, ईव्हीएम का प्रचार प्रसार, मतदान केन्द्र एवं वल्नरेवल क्षेत्र, वल्नरेवल मतदाता एवं उत्तरदायी तत्वो की पहचान, नीयत प्रपत्र व्हीएम 2 एवं व्हीएम 3 तैयार करने, निर्वाचन घोषणा के पांच दिन के अंदर चिन्हित वरिष्ट मतदाता 80 प्लस एवं एबीपीडी के लिए 12 डी का वितरण एवं कलेक्शन का पर्वेक्षण, व्हीआईएस के वितरण का पर्यवेक्षण, एएसडी की सूची का सत्यापन, पी-3 पर चिन्हित मतदान केन्द्रो पर वेब कास्टिग व्यवस्था का प्रमाणीकरण, सभी मतदान दलो की उपस्थिति सुनिश्चित करने, दलो द्वारा मतदान सामग्री प्राप्त की पुष्टि करने, सेक्टर हेतु रिर्जव ईव्हीएम, पावर बैंक तथा रिजर्व ईव्हीएम का प्रमाण पत्र प्राप्त करने, जीपीएस युक्त वाहन, सुरक्षाकर्मी प्राप्त करने, मतदान दलो की नीयत वाहन से रवानगी, सभी मतदान दलो का केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करने, आवश्यक सामग्री की उपलब्धता, ईव्हीएम संचालन प्रक्रिया व मतदान प्रक्रिया के संदेह को दूर करने, मतदान केंद्र पर आवश्यक सूचनाओ के प्रदर्शन का पर्यवेक्षण, आदर्श आचार संहिता की स्थिति का आकलन एवं सूचना, रिजर्व ईव्हीएम , व्हीव्ही पीएटी के साथ आर ओ द्वारा नीयत स्थान पर ठहरने आदि के संबंध मे जानकारी दी गई। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा , संजय पाण्डेय द्वारा दिया गया ।