कोण्डागांव । लोकसभा निर्वाचन के द्वितीय चरण में कांकेर संसदीय क्षेत्र के केशकाल विधानसभा हेतु निर्वाचन में मतदान हेतु बनाये गए मतदान दलों के अंतिम दौर के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चतर प्राथमिक शाला में दो पालियों में किया गया था।
इस प्रशिक्षण में मतदान दलों को मतदान दिवस पर ध्यान में रखी जाने वाली छोटी छोटी सावधानियों की जानकारी देते हुए उन्हें मतदान कार्यों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए। मतदान दलों को मतदान सामग्री को प्राप्त करने पश्चात् सभी सामग्री की जांच करने तथा किसी भी प्रकार की समस्या पाये जाने पर सेक्टर अधिकारी को सूचित कर तुरन्त समाधान प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। मतदान के दिन किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अपनायी जाने वाली मानक कार्यविधि के बारे में जानकारी देते हुए मतदान के पूर्व मशीनों को आरम्भिक अवस्था में होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इस प्रशिक्षण में मतदान दलों के सभी मास्टर ट्रेनर्स, अधिकारी-कर्मचारी एवं सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि 26 अप्रैल को कांकेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए कोण्डागांव अंतर्गत आने वाले केशकाल विधानसभा क्षेत्र में प्रातः 07 से दोपहर 03 बजे तक 290 मतदान केंद्रों में मतदान कराया जाएगा।