सुकमा । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतगणना कार्य के लिए गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायक को आज जिला पंचायत सुकमा के सभाकक्ष में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित सभी गड़ना से संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत पूरी मतगणना के संबंध में बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना कार्य की संपूर्ण पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी गई। निष्पक्ष एवं रदर्शिता पूर्ण मतगणना के लिए उपयोगी सुझाव दिए गए।
मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना के पूर्व की तैयारी, मानव संसाधन एवं अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था, ईव्हीएम से मतगणना की प्रक्रिया, मतगणना व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में संयुक्त कलेक्टर सूरज कश्यप, एसडीएम कोंटा सबाब खान, एसडीएम छिंदगढ़ प्रताप विजय खेसस, डिप्टी कलेक्टर मधु तेता, तहसीलदार सहित निर्वाचन से सम्बंधित आधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।