Thursday, May 15, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ट्रेलर चालक ने बाइक सवार को लिया अपनी चपेट, घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत

पाली//
पाली से दीपका जाने वाली मार्ग स्थित धौराभांठा ठाकुर देवालय के पास एक तेज गति ट्रेलर चालक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


ग्राम करतली आश्रित मोहल्ला बहरीपानी निवासी रंजीत कुमार यादव पिता बंधन सिंह यादव उम्र 19 अपने दोस्त के साथ बाइक क्रमांक CG 12 M 0317 में सवार होकर किसी काम से पाली आ रहे थे तब ग्राम धौराभांठा ठाकुर देवालय के दीपका की ओर से आ रहा टेलर चालक जोरदार टक्कर मारी दी जिससे रंजीत कुमार की दर्दनाक मौत हो गया यह हादसा इतना भयानक था कि मौके पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस वैधानिक कार्यवाही उपरांत शव मच्युरी रखवा दिया है कल पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दी जाएगी बताया जा रहा हैं। ट्रेलर चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है ट्रेलर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी बाइक सवार की दर्दनाक मौत ने सभी को हिला कर रख दिया है। यह एक बड़ा नुकसान है और पीड़ित परिवार के लिए यह एक बड़ा झटका है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है।

Popular Articles