Friday, May 9, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

दर्दनाक हादसा, कार में आग, चार लोग जिंदा जले

मेरठ । मेरठ के कावड़ पटरी मार्ग पर दिल्ली से हरिद्वार जा रही कार में अचानक आग लग गई। कार सवार लोग जब तक कुछ कर पाते आग विकराल रूप धारण कर लिया था। हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। कावड़ पटरी मार्ग पर दिल्ली से हरिद्वार जा रहे सेंट्रो कार सवार चार लोग जिंदा जल गए। कार में जिस वक्त आग लगी सभी लोग चीखने और चिल्लाने लगे, लेकिन चाह कर भी कोई मदद नहीं कर पाया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और जिसने भी कार के अंदर अधजले शव देखे उसकी ही रूह कांप गई। ये दर्दनाक हादसा मेरठ के जानी थाना इलाके के भोला की झाल कावड़ पटरी मार्ग के पास हुआ।

हादसे के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली की तरफ से सेंट्रो कार संख्या डीएल 4सी एपी 4792 हरिद्वार की तरफ जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चलती कार में अचानक से आग की लपटे उठने लगी। कोई कुछ समझ पाता कि कार रुक गई और आग का गोला बन गई। 

Popular Articles