Thursday, April 3, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पत्नी की हरकत के कारण ट्रैफिक कॉन्स्टेबल निलंबित

गुरुद्वारा चौक पर डांस से ट्रैफिक बाधित हुआ

बंद सिग्नल के दौरान ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की बीबी लगा रही थी ठुमके

सोशल मीडिया पर रील अपलोड होने के बाद कार्रवाई हुई

चंडीगढ़//
सार्वजनिक और संवेदनशील स्थानों पर मोबाइल के उपयोग और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध की हिदायतों का प्रभाव आजकल के डिजिटल क्रिएटर्स पर पड़ता नहीं दिख रहा है। सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए युवा वर्ग किसी भी स्थान पर रील बनाने में जुट जाता है। इस रील बनाने की होड़ में कई बार हादसे हो चुके हैं और लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ा है, लेकिन रील बनाने का जुनून हर वर्ग में सिर चढ़कर बोल रहा है। ताजा मामला पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ का है, जहां एक ट्रैफिक कांस्टेबल को उसकी पत्नी की हरकत के कारण निलंबित कर दिया गया।
पहले इस मामले में पुलिस ने सेक्टर-20 पुलिस कॉलोनी निवासी ज्योति और उसकी भाभी पूजा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जांच में पाया गया कि सोशल मीडिया पर ज्योति की वीडियो कांस्टेबल अजय कुंडू की सोशल मीडिया आईडी से अपलोड की गई थी। निलंबित कांस्टेबल अजय कुंडू की तैनाती सेक्टर-19 थाने में थी।
बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं सेक्टर-32 स्थित हनुमान मंदिर में माथा टेकने गई थीं, तभी ननद पूजा ने भाभी ज्योति का सड़क पर डांस करते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। पुलिस को शिकायत मिलने के बाद दोनों महिलाओं के खिलाफ ट्रैफिक बाधित करने का मामला दर्ज किया गया और उनसे पूछताछ की गई।
20 मार्च को सेक्टर-20 के गुरुद्वारा चौक पर महिला ज्योति ने सड़क पर पहुंचकर हरियाणवी गाने पर डांस करना शुरू कर दिया। वह जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़े वाहनों के सामने नाच रही थी, जबकि उसकी ननद पूजा उसका डांस रिकॉर्ड कर रही थी। इससे ट्रैफिक बाधित हुआ और यातायात संचालन में परेशानी पैदा हुई।

देखे विडिओ 

https://x.com/Katwal_Vinod/status/1905162659336454280?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1905162659336454280%7Ctwgr%5Efb42ca84ef23b55593f495b9592068852b2dac49%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Fbreaking-news%2Ftraffic-constables-wife-viral-reel-the-police-department-suspended-the-husband-from-service-3009182.html

Popular Articles