अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर जब्त

कर्वधा छत्तीसगढ़

कवर्धा । कवर्धा वनमंडलाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 मई को प्रातः 5.45 बजे रेंगाखार वन परिक्षेत्र में रेंगाखार से रोल मार्ग पर ग्राम अड़वार के पास कक्ष क्रमांक आर.एफ. 138 में देवन (वाहन चालक) वल्द फागूराम नेताम जाति गोंड़ साकिन अड़वार, पो. थाना-रेंगाखार, तहसील रेंगाखार, जिला कबीरधाम के द्वारा अवैध रूप से रेत परिवहन करते पकड़ा गया। कार्यवाही करते हुए एक ट्रैक्टर पावरट्रैक यूरो क्रमांक सी.जी. 09 जे.ई. 7804 नीला रंग ट्राली सहित जब्त किया गया। वाहन कमल सिंह पिता गुलाब सिंह साकिन अड़वार, पो.थाना-रेंगाखार, तहसील रेंगाखार, जिला कबीरधाम का होना पाया गया।

परिक्षेत्र सहायक रेंगाखार एवं उनकी टीम के द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (i) (ख) एवं 41 (ख) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वन अपराध प्रकरण क्रमांक 13907/08 दिनांक 16.05.2024 पंजीबद्ध किया गया। जप्त शुदा रेत 3.12 घ.मी. अनुमानित मूल्य 2356.00 रू. एवं वाहन का अनुमानित मूल्य लगभग 4.00 लाख रू. है। वाहन राजसात की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।