Monday, January 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

KORBA: टीआई के घर चोरी, चोर गिरफ्तार

कोरबा । महिला टीआई के घर हुई चोरी का खुलासा हो गया है। संतोषी चौहान ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि गजरा मोहल्ला एसईसीएल के क्वाटर बांकीमोंगरा में टीआई उषा मैडम के यहां खाना बनाने का काम करती हूं। कि दिनांक 03.08.24 के शाम को टीआई मैडम बिलासपुर जा रही हूं घर का देखभाल करना बोली थी कि दिनांक 25.08.24 के शाम 05.00 बजे क्वाटर में काम करने गयी तो देखी कि बाहर लोहा का गेट में ताला लगा हुआ था ।

लेकिन अंदर दरवाजा टूटा हुआ था तब अपने पति बुधराम को बताई दोनों अन्दर जाकर देखे तो घर का सामान बिखरा पड़ा था तथा घर में रखे एलईडी टीवी, गैस सिलेण्डर, एक नग गैस चूल्हा, एक नग इंडक्शन चुल्हा, एक नग मिक्सी, एक नग आयरन एवं घरेलू बर्तन कीमती 35000 रूप्य को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया था । 

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अप.क. 138/2023 धारा- 305,331 (4) बीएनएस अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया।  वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार थाना प्रभारी तेज प्रताप द्वारा अपनी बांकीमोंगरा पुलिस टीम एवं सायबर सेल कोरबा की टीम के साथ घटनास्थल का बारिकी से अवलोकन किया गया इसी बीच पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि कलीराम बरेठ अपने घर में बड़ा सा टीवी रखा है शायद चोरी का है। कारित करना बताया जिसका मेमोरण्डम कथन लिया गया। आरोपी की निशानदेही चोरी हुए सामान को आरोपी के घर से बरामद कर जप्त किया और कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles