Thursday, May 15, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

रिमझिम बारिश के बीच हाथों में तिरंगा लिए निकली तिरंगा यात्रा

अम्बिकापुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आमजनों में देश भक्ति की भावना विकसित करने तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि के उद्देश्य से 9 से 15 अगस्त 2024 तक ‘‘हर घर तिरंगा अभियान“ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को अम्बिकापुर के घड़ी चौक में तिरंगा रैली एवं फ्लैश मॉब का आयोजन हुआ।

मल्टीपरपज स्कूल से शुरू हुई तिरंगा रैली महामाया चौक होते हुए शहर के मुख्य मार्ग देवीगंज रोड से घड़ी चौक पहुंची। रैली में स्कूली छात्र- छात्राओं के साथ कलेक्टर विलास भोसकर, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, अपर कलेक्टर सुनील नायक सहित जिले के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। वहीं सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय से निकली तिरंगा रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए घड़ी चौक पहुंची। रिमझिम बारिश के बीच हाथों में तिरंगा लिए हुए देशभक्ति के नारों के साथ रैली आगे बढ़ी, वहीं पूरे मार्ग में देशभक्ति के गीतों का प्रसारण किया गया। घड़ी चौक में आयोजित फ्लैश मॉब में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य का  प्रदर्शन क़िया, जिसमें देशभक्ति की झलक देखने को मिली। इस दौरान आमजनों को स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने घरों में तिरंगा अवश्य लगाने प्रेरित किया गया।

Popular Articles