Wednesday, April 30, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बारिश से गिरी दीवार मलबे में दबीं तीन बच्चियां, एक की मौत, दो घायल


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रविवार की शाम बारिश से एक दीवार भरभराकर गिर गई। मलबे में पास ही खेल रही तीन बच्चियां दब गईं। चीख पुकार सुनकर आसपास के लाग एकत्र हो गए। घर व गांव के लोगों ने मलबा हटाकर बच्चियों को बाहर निकाला। इनमें से एक की मौत हो गई। दो घायल हैं।
घटना करहल थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव की है। सुबह से शुरू हुई तेज बारिश शाम तक कभी कम तो कभी ज्यादा होती रही। इस बीच गांव चंद्रपुरा में शाम को गांव निवासी शोभाराम राठौर के मकान की दीवार भरभराकर गिर गई। पास में खेल रही तीन बच्चियां इसमें दब गईं। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।
परिजन व ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सब लोगों ने मिलकर मलबा हटाना शुरू किया। जब तक बच्चियों को बाहर निकाला गया। तब तक गांव निवासी रामवीर की 8 वर्षीय पुत्री जान्हवी की मौत हो चुकी थी। वहीं दो अन्य बच्चियां भी घायल हो गईं। आनन फानन परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। उधर जान्हवी की मौत से घर में चीख पुकार मच गई।

Popular Articles