Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अतिक्रमण का विरोध करने पर ग्रामीणों को दी जान से मारने की धमकी, बाप-बेटे पहुंचे जेल…

बिलाईगढ़ । अतिक्रमण पर रोक लगाने को लेकर राजस्व विभाग में शिकायत करना ग्रामीणों की जान पर आफत बन गई हैं। गांव पहुंची राजस्व टीम के सामने ही अतिक्रमणकर्ता द्वारा ग्रामवासियों को जान सहित मारने की धमकी व गाली गलौच करने का मामला सामने आया हैं। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण  थाना पहुँचे और मामलें की शिकायत करते हुए धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हम बात कर रहें हैं ग्राम पंचायत जोरा की, जहां ग्रामीणों का आरोप है कि गाँव के ही व्यक्तियों द्वारा जबरन तालाब के पार व नाली जैसे स्थान पर कब्जा कर मकान बनाने की कोशिश की जा रही हैं। जिसकी शिकायत पंचायत बॉडी और ग्रामीणों द्वारा तहसील कार्यालय में की गई थी। शिकायत के बाद मौके पर राजस्व विभाग की टीम गाँव पहुंची और अवैध कब्जा की जाँच की। जाँच के दौरान मौके पर पहुँचे टीम कब्जाधारियों को अवैध निर्माण नही करने की चेतावनी दी। जिसके बाद कब्जाधारी अधिकारी के सामने ही पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणों के साथ ही  गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दे डाली । जिसके बाद गुस्साए ग्रामीण और जनप्रतिनिधि भटगांव थाना पहुँचकर  मामलें की लिखित शिकायत की और कार्रवाई की मांग की।

इधर शिकायत के बाद थाना प्रभारी अमृत भार्गव गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने वाले बाप-बेटे को पकड़कर थाना लाया और दोनों के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला पंजीबद्व कर कार्रवाई करते न्यायालय में पेश किया गया।


[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles