मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा में बिसरख कोतवाली क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पैसेफिक वर्ल्ड स्कूल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ने की धमकी मिली। जैसे ही ई-मेल आया तो स्कूल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
इसके बाद आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गई। हालांकि, 10 मिनट बाद ही स्कूल प्रबंधन की मेल पर दूसरा ई-मेल आया। जिसमें सूचना फेंक बताई गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंच गया। स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया और जांच कराई गई।
कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह ने बताया था कि 10:45 पर स्कूल के पास स्कूल को बम से उड़ने की धमकी का ई-मेल आया था। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि, 10 मिनट बाद ही स्कूल प्रबंधन के मेल पर एक और ई-मेल आया, जिसमें सूचना को फर्जी बताया गया।
वहीं, जांच में सामने आया है कि अज्ञात लोगों ने स्कूल को यह मेल भेजा था। ई-मेल किसने किया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूचना मिलने के बाद अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए। ज्यादातर अभिभावक अपने बच्चों को घर लेकर आ गए हैं।