रायपुर । उत्तर पूर्व रेलवे के वाराणसी रेल मंडल के छपरा यार्ड का आधुनिकिरण का कार्य एवं छपरा -गौतम स्थान स्टेशनो के बीच तीसरी लाइन के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जायेगा। इसके चलते कई गाड़ियों परिवर्तित मार्ग से चलेंगीं।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-
9 से 14 जनवरी को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से सोनपुर–पाटलिपुत्र-दानापुर–पड़ित दीनदयाल उपाध्याय-मिर्ज़ापुर होकर चलेगी।
8 से 13 जनवरी को गोंदिया से चलने वाली 15232 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से मिर्ज़ापुर- पड़ित दीनदयाल उपाध्याय- दानापुर–पाटलिपुत्र-सोनपुर होकर चलेगी ।
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ी:-
13 जनवरी को दुर्ग से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस बरौनी तक चलेगी ।
12 और 14 जनवरी को छपरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर यह गाड़ी बरौनी से ही दुर्ग के लिए रवाना होगी।