कोंडागांव। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मतदान केन्द्रों में तैयारियों की समीक्षा की। जिला कार्यालय के एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष से समीक्षा करते हुए सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कलेक्टर ने गर्मी को देखते हुए पर्याप्त स्थान पर छांव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, जिससे मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने इसके साथ ही कुर्सियां रखने के निर्देश भी दिए, जिससे मतदाताओं को थोड़ी-थोड़ी देर में विश्राम करने का अवसर मिल सके। उन्होंने मतदान केन्द्रों में पंखे तथा कुलर की व्यवस्था करने के साथ ही ठंडे पानी की उपलब्धता के लिए हंडियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि मतदान केन्द्रों में सुबह के समय सबसे अधिक भीड़ आने की संभावना है। इसलिए सभी जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी सुबह मतदान प्रारंभ होने के पूर्व ही मतदान केन्द्रों में पहुंच जाएं और भीड़ प्रबंधन का कार्य करें। उन्होंने इसके साथ ही दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के मतदान केन्द्र तक आवागमन के लिए दिव्यांग रथ ही व्यवस्था सभी मतदान केन्द्रों में करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने सभी आदर्श मतदान केन्द्रों में आकर्षक साज-सज्जा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई परिवार घर में शादी-ब्याह के कारण मतदान से वंचित न रहे, इसके लिए उन्हें प्राथमिकता के साथ मतदान का अवसर भी प्रदान करें। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रकांत चार्ली ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय उरांव, एनआईसी के जिला सूचना अधिकारी हेमंत भगत उपस्थित थे।