‘‘नियद नेल्लानार‘‘ के तहत योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की होगी गहन समीक्षा

छत्तीसगढ़ दंतेवाडा

दंतेवाड़ा । जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा आगामी 16 एवं 17 मई को प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग निहारिका बारिक की अध्यक्षता में ली जाने वाली संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक के संदर्भ में आवश्यक बैठक किया गया था। 

बैठक में उन्होंने जिले में ‘‘नियद नेल्लानार‘‘ योजना के क्रियान्वयन हेतु पंचायत स्तर पर किये जा रहे निर्माण कार्यों को द्रुत गति से समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा। ज्ञातव्य हो कि जिले के अंतर्गत स्थापित सुरक्षा कैम्पों के परिधि में स्थित 6 ग्राम मुलेर, कमालूर, धुरली, बासनपुर, गामावाड़ा व झिरका ‘‘नियद नेल्लानार‘‘ योजना के तहत चिन्हांकित है। जहां समुदाय मूलक एवं व्यक्ति हितग्राही मूलक गतिविधियों विकसित की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर ने इन चयनित ग्रामों की जनसांख्यिकी एवं आधारभूत संरचना, चिन्हांकित 28 योजनाओं के संतृप्तीकरण के स्थिति, योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में आगामी कार्य योजनाओं की जानकारी चाही। इसके अलावा बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत पूर्ण होने वाले सड़कों में सुरक्षा की स्थिति व प्रगति की समीक्षा, मनरेगा अन्तर्गत जॉब कार्ड बनाने, प्रत्येक सुरक्षा के कैम्प के पास खाद्यान्न भण्डारण गोदाम, खेल मैदान, आंगनबाड़ी भवन व अमृत सरोवर निर्माण, स्व सहायता समूहों के लिए नर्सरी व फलदार वृक्षारोपण कार्य, समयबद्ध मजदूरी भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तृतीय किस्त प्राप्त निर्माणाधीन आवास, ग्राम पंचायत भवन की स्थिति, लखपति महिला पहल जैसी विभिन्न योजनाओं के बारे गहन समीक्षा की गयी। इसके साथ ही बैठक में जानकारी दी गयी कि 17 तारीख को प्रमुख सचिव द्वारा मैदानी कर्मचारियों की बैठक ली जाएगी। बैठक के दौरान एसडीएम जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।