नई दिल्ली । दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को अचानक से कुछ देर के लिए बिजली गुल हो जाने से हंगामा मच गया। बताया गया है कि एयरपोर्ट पर करीब 20 से 30 मिनट के लिए बिजली गुल हो गई, जिससे यहां बोर्डिंग से लेकर चेक-इन तक में समस्या पैदा हो गई। इससे यात्री परेशान हो गए। एयरपोर्ट पर यह दिक्कत अचानक क्यों आई, यह अभी साफ नहीं है।गौरव कुमार नाम के एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट में बताया कि बिजली जाने से बोर्डिंग और चेक-इन में समस्या आ रही है। बीते 30 मिनट से आईजीआई पर पावर कट हुआ है। इससे दिल्ली एयरपोर्ट में बोर्डिंग पर प्रभाव पड़ा है।वहीं, नीरव कुमार नाम के एक और शख्स ने पोस्ट में कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर आधे घंटे से सर्वर डाउन है। एयर इंडिया का ग्राउंड स्टाफ इस स्थिति से निपटने में अक्षम लग रहा है और यात्रियों की स्थिति लगातार खराब हो रही है। उम्मीद है कि मेरा ट्वीट किसी न किसी का ध्यान आकर्षित करेगा।