किसी भी स्थान पर पेयजल की समस्या न रहे : कलेक्टर

छत्तीसगढ़ बालोद

बालोद । कलेक्टर चन्द्रवाल ने कहा कि जिले के सभी व्यक्तियों को शुद्ध पेयजल की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराना हम सभी की पहली प्राथमिकता एवं दायित्व होनी चाहिए। चन्द्रवाल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले के किसी भी स्थान पर किसी भी स्थिति में आम लोगों को पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने इसे ध्यान में रखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर उसे मूर्त रूप देने को कहा। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमित रूप से फील्ड विजिट कर वास्तविक स्थिति का पड़ताल करने के निर्देश भी दिए। 

कलेक्टर चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित कृषि, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने इन विभागों के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा भी की। चन्द्रवाल ने जिले के किसी भी स्थान पर पेयजल से संबंधित समस्या ज्ञात होने पर उसका तत्काल निराकरण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे एवं राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा संबंध विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने कृषि विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिले के किसानों को ग्रीष्मकालीन धान के बदले अन्य फसल के लिए पे्ररित किए जाने के लिए विभाग के द्वारा की जा रही कार्यों की भी जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने जल संसाधन विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। चन्द्रवाल ने जिले के सभी शासकीय भवनों में अनिवार्य रूप से रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने तथा जल संरक्षण उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिले के सभी स्कूलों में सोख्ता गड्ढा का निर्माण करने तथा सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को इस कार्य की सतत् माॅनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए।