Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पीएम आवास योजना का बेहतर क्रियान्वयन हो : कलेक्टर

अम्बिकापुर । कलेक्टर विलास भोसकर ने मंगलवार को समय सीमा की बैठक से पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले की प्रगति की समीक्षा की। इसमें प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आवास निर्माण भी शामिल रहा। कलेक्टर भोसकर ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आवास योजना शासन की प्राथमिकता की योजना है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप जिले में योजना का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी सीईओ जनपद पंचायत हर सोमवार को अपने जनपद स्तर पर आवास योजना में संलग्न विभागों की बैठक लें और वास्तविक स्थिति की समीक्षा कर प्रगति लाएं।

उन्होंने कहा कि हर मंगलवार को समय सीमा की बैठक से पहले पीएम आवास योजना की समीक्षा होगी और यह समीक्षा साप्ताहिक प्रगति की जानकारी पर आधारित होगी। बैठक में वर्तमान स्थिति और पिछले सप्ताह की स्थिति के आधार पर प्रगति का आकलन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में पीएम आवास ग्रामीण का लक्ष्य लगभग 31 हजार आवास है जिसे अगले एक से डेढ़ साल में पूर्ण करना है। उन्होंने कहा कि शासन की यह कल्याणकारी योजना गरीब परिवारों के किए है। लक्षित आवास निर्माण के लिए फोकस होकर काम करें जिससे जल्द ही हितग्राहियों को योजना का लाभ मिले और उन्हें इंतजार ना करना पड़े। बैठक में सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर सहित सभी सीईओ जनपद पंचायत एवं पीएम आवास योजना से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles