बेमेतरा । खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल की अध्यक्षता में आज नवागढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवनदीप समिति की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्यों और स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान मंत्री बघेल ने समिति के आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्राप्त किया और उसकी समीक्षा की। उन्होंने समिति द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति और बजट के उपयोग पर संतोष जताया। इसके साथ ही, उन्होंने समिति को निर्देश दिए कि आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार लाने के लिए ठोस कदम उठाए जाए। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ एम एम रजा के द्वारा मंत्री बघेल का पुष्पगुच्छ से स्वागत करके किया, समस्त जीवनदीप समिति मनोनीत सदस्यों एवम उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी स्वागत किया गया। खाद्य मंत्री बघेल ने नए सदस्यों को शाल देकर उनका सम्मान किया और इस अच्छे काम के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी।मंत्री बघेल ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को और अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने समिति को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि बजट का सही उपयोग हो और हर वर्ग को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने स्वास्थ्य केंद्र में आ रही समस्याओं और चुनौतियों पर भी चर्चा की, जिसमें प्रमुख रूप से स्टाफ की कमी, दवाइयों की उपलब्धता और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से जुड़े मुद्दे शामिल थे। मंत्री बघेल ने इन समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया और स्वास्थ्य केंद्र की समग्र स्थिति को सुधारने की दिशा में ठोस प्रयास करने पर बल दिया।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि शोम ठाकुर,नगर पंचायत अध्यक्ष शीमती मंजू रात्रे, उपाध्यक्ष नगर पंचायत आशा राम ध्रुव, स्वास्थ्य समिति नगर पंचायत रामनारायण श्रीवास छल्ली, जाहिद बेग पार्षद, जाहिद बेग, समिति सदस्य संतोष देवांगन, राजू गुम्बर, संपत साहू एवम जनप्रतिनिधि राहुल खुराना, हेमन्त सोनकर, टीकम गोस्वामी, खोरबहरा साहू एवम विभागीय अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़, परियोजना अधिकारी बाल विकास, विधुत विभाग, लोकनिर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, बीपीएम सी के देवांगन, यू आर ध्रुवे , खिलावन टण्डन, वशुध पटेल, सुनील, अशेन्द्र, मोहन, भानु बंजारे एवं सभी स्वस्थ्यधिकारी कर्मचारि उपस्थित रहे। समिति के अन्य सदस्य, चिकित्सक, और स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी भी उपस्थित थे।