Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में गणना सुपरवाईजर व गणना सहायकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण : कलेक्टर

बालोद । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में गणना सुपरवाईजर एवं गणना सहायकों का कार्य व दायित्व अत्यंत महत्वपूर्ण है। 

कलेक्टर चन्द्रवाल ने संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में मतगणना के कार्य को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए सभी गणना सुपरवाईजर एवं गणना सहायकों का पूरे मनोयोग एवं गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर त्रुटिरहित ढंग से अपने कार्यों का संपादन करने को कहा। कलेक्टर चन्द्रवाल आज जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतगणना कार्य हेतु नियुक्त किए गए जिले के गणना सुपरवाईजर एवं गणना सहायकों प्रशिक्षण में अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। 

उल्लेखनीय है कि इस बार जिला निर्वाचन कार्यालय बालोद द्वारा जिले मंे पहली बार अभिनव प्रयोग करते हुए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए गणना सुपरवाईजर एवं गणना सहायकों के रूप में शत प्रतिशत महिला अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत कौशिक, नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर तरूणा साहू एवं प्रशिक्षकों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रवाल ने गणना सुपरवाईजर एवं गणना सहायकों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु मतगणना के कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपने कार्यों का संपादन पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ-साथ त्रुटिरहित ढंग से करना अत्यंत आवश्यक है। चन्द्रवाल ने बताया कि मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए विधिवत् पास जारी किया जाएगा। इसके अलावा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गणना अभिकर्ताओं को राईटिंग पेड, पीने का पानी, पेन आदि भी उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु गणना सुपरवाईजर एवं गणना सहायक के रूप में नियुक्त किए गए सभी महिला कर्मियों को अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा गणना सुपरवाईजर एवं गणना सहायकों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। 

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles